EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

8719 बालिकाओं को मिला कन्या सुमंगला योजना का नि:शुल्क लाभ
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0 0
    24 Jan 2022 22:14 PM



कासगंज में महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के अंतर्गत जिले में कन्या सुमंगला योजना के 15 हज़ार ऑनलाइन आवेदन हुए थे। इसमें 8,719 बालिकाओं को लाभ मिल चुका है। पहली श्रेणी 3308, दूसरी श्रेणी की 3544, तीसरी श्रेणी 1096, चौथी श्रेणी 320, पांचवीं श्रेणी 322, छठी श्रेणी में 129 बालिकाओं को लाभ मिला है। यह कहना है प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव का।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: इस योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी - बालिका के जन्म पर 2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी - बालिका के एक वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर 1000 रूपये , तृतीय श्रेणी - बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर 2000 रूपये , चतुर्थ श्रेणी - बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपये , पंचम श्रेणी - बालिका के कक्षा - 9 में प्रवेश पर 3000 रूपये , छठी श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद आगामी कक्षा में प्रवेश पर 5000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी | परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी अंजू पति अश्वनी निवासी किशोरपुर के रहने वाले है, उन्होंने बताया कि उनके यहाँ पहली बेटी हुई है | महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किया |जिसमें कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया व ऑफलाइन आवेदन जमा कराया | उसके बाद कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया | अश्वनी ने बताया कि उनकी बेटी आरुषि को कन्या सुमंगला योजना के तहत दो हज़ार की राशि मिल चुकी है l

 



Subscriber

187940

No. of Visitors

FastMail