EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बेटियों को बताएं उनके अधिकार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित
  • 151044060 - RAVI PRAKASH 0 0
    24 Jan 2022 20:43 PM



फिरोजाबाद, 24 जनवरी 2022। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को जनपद में महिला कल्याण विभाग ने ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि ‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ’ के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं के गिरते हुये लिंगानुपात पर विस्तार से संवेदीकरण किया गया। वेबिनार में श्रीमती माताप्रसाद कलावती देवी इण्टर काॅलेज की बालिकाओं द्वारा ऑनलाइन स्लोगन, कविता, स्टोरी, पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर छात्राओं को दर्प फाउण्डेशन(एन.जी.ओ.) फिरोजाबाद द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ/संचालन अनम आकाशा महिला कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संध्या एवं मोहिनी शर्मा द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारीरिक एवं मानसिक संवेदीकरण कर समस्त बालिका/महिला सम्बन्धी योजनाओं व हेल्पलाइन नंम्बर की जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यालय की छात्राएं सीया, दिव्यांजली, तनीशा गुप्ता, दीक्षा यादव, इशिका गुप्ता, अनुषप्रिया द्वारा स्लोगन और दिव्या पालीवाल, वंशिका श्रीवास्तव, नंदनी शर्मा, अंशिका अग्रवाल, विंसी द्वारा कहानियां, राखी तिवारी, कनक अग्रवाल, कांक्षी अग्रवाल, कशिश द्वारा पोस्टर मेंकिग और कनिष्का गुप्ता द्वारा कविता सुनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस अवसर पर अध्यापक अजय कुमार मिश्रा द्वारा ‘‘तू ही मेरा गुरूर तू ही मेरा प्यार है, तू ही मेरी ताकत जिस पर हमें ऐतबार है, तेरे बिना मेरी बेटी, अधूरा मेरा संसार है‘‘ पंक्तियों द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, अनम अकाशा महिला कल्याण अधिकारी, मोहिनी शर्मा और संध्या जिला समन्वयक, फिरदौस अन्जुम एवं ललिता बाल कल्याण समिति सदस्य, वैभव अग्रवाल और ज्योति गुप्ता दर्प फाउण्डेशन (एन.जी.ओ.) एवं विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रहीं । फिरोजाबाद संवाददाता रवि प्रकाश151044060



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail