EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नोएडा के सोरखा से 8 वर्षीय बालक हुआ लापता
  • 151044467 - KIRAN PAL SINGH 0 0
    07 Dec 2021 19:57 PM



नोएडा दिनांक 27-11-2021 को राजेश द्विवेदी रामाश्रय द्विवेदी निवासी अरुण यादव का मकान ग्राम सोरखा सेक्टर 115 नोएडा उपस्थित थाना आकार सूचना दी कि दिनांक 26-11-2021 लगभग दोपहर 1:30 मेरा पुत्र आर्यन जो 8-9 साल का है, जोकि नजदीकी पार्क में खेलने गया था मगर वापस नही आया। काफी मशक्कत से तलाश करने के बाद भी नही मिला। जिसकी सम्बन्ध सूचना थाना सेक्टर 49 नोएडा को दे दी गयी। जिसमे मु0अ0स0 1086/2021 धारा 363 भादवि0 27-11-2021 को मुकद्दमा पंजिकृत कर दिया गया है। उक्त गुमशुदा बच्चे के बारे में किसी को कोई सूचना मिली तो थाना सेक्टर 49 को तत्काल सूचित करने का कष्ट करें।

गुमशुदा बच्चे का हुलिया इस प्रकार है आंख, कान, नाक औसत है जिसका कद लगभग 03 फुट 08 इंच का व रंग गेहुआँ है जिसके हरे कलर का टीशर्ट ग्रे कलर का लोअर व पैरों में नील कलर की चप्पल पहने हुए है।



Subscriber

188063

No. of Visitors

FastMail