आगरा । योगी सरकार में शिक्षकों की मनमानी चरम पर ।।शिक्षक छात्रों को मजदूर बनाकर करा रहा मजदूरी ।।समरसेबल के पाइपो को बोरिंग से निकाल व फंसा रहे छात्र ।।छात्रों के मजदूरी करते हुये वीडियो हो रहे वायरल ।वायरल वीडियो में शिक्षक द्वारा तनख्वाह नही मिलने की कही जा रही बात ।।शिक्षको की मनमानी के सामने विभागीय अधिकारी बेबस ।।अगर ऐसे में छात्रों के साथ होता है कोई बड़ा हादसा तो जिम्मेदार कौन ।।ब्लॉक शमशाबाद के राजकीय विद्यालय कौलारा कलाँ का बताया जा रहा है वायरल वीडियो । आगरा संवाददाता राम निवास 151112186
