EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बघेल समाज ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का फूल माला और स्वाफा पहनाकर किया जोशीला स्वागत
  • 151109133 - VIDYARAM 0 0
    07 Dec 2021 18:22 PM



 

आगरा ।बहुजन समाज पार्टी ने पिनाहट कस्बा निवासी नितिन वर्मा निषाद पुत्र रामबरन वर्मा को बाह विधान सभा से प्रत्याशी घोषित किया है।नितिन वर्मा निषाद को बाह विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा कार्यकर्ता व निषाद समाज ने हर्ष व्यक्त किया है ।बसपा प्रत्याशी ने बाबा बटेश्वर नाथ, बाबा साहब,वीरांगना अवंतीबाई लोधी व महाराज गुहराज निषाद से जीता का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने क्षेत्र में जन सम्पर्क तेज कर दिया है। और जनता से आशीर्वाद लेने के गांव- गांव ,गली- गली लोगो से मुलाकात कर रहे है

  मंगलवार को युवा बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने सैकडो समर्थको के गांव दलई पुरा पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान सभा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का आयोजक बघेल समाज कल्याण सिंह सूवेदर पूर्व प्रधान ने, साफा व माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।नितिन वर्मा ने कहा कि 2022 में बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में विकास की मूलभूत सुविधाओ व समस्याओ के लिए बाह से लेकर लखनऊ तक संघर्ष करेंगे।स्वागत कर्ताओं में

सूवेदार बघेल पूर्व प्रधान कल्याण सिंह बघेल, वेद प्रकाश बघेल , अगत सिंह बघेल ,जसराम बघेल, महावीर बघेल, महेंद्र बघेल ,श्री दयाल बघेल,सीताराम बघेल,विनोद बघेल,तेज सिंह सविता ,रामदास बघेल,सीताराम वाल्मीक, सतीस बघेल,दिनेश बघेल, लाखन सिंह वर्मा किताब सिंह वर्मा , प्रमोद वर्मा ,चंद्रभान सिंह वर्मा, रामनिवास वर्मा, भीकम सिंह वर्मा,आदि लोग मौजूद रहे ।

  इस मौके पर धीरज बघेल जिला अध्यक्ष बसपा अशोक कुमार वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट, रामवीर वर्मा बसपा जिला सचिव  ,चम्पाराम वर्मा प्रधान , रामवरन वर्मा, सतीश वर्मा रामगोपाल ,जितेंद्र टिंपल ,जसराम बाबू रतन सिंह अनूप पांडे,राजेंद्र निर्मल,मनोज राजपूत,पदम सिंह बघेलआदि मौजूद रहे।पिढ़ौरा से विद्याराम 151109133



Subscriber

187571

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश