EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा खरका पुल.... पुल के नीचे गिरी कार
  • 151112995 - SANDEEP KUMAR CHAURASIYA 0 0
    07 Dec 2021 17:29 PM




(बीती रात बड़ा हादसा होते-होते बचा लगभग 30 फीट नीचे गिरी कार)
खीरी प्रयागराज
खरका मुख्य मार्ग पर बने पुल के दोनों तरफ हुए बड़े गड्ढों से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता हैl क्योंकि पुल के दोनों तरफ पुल की समाप्ति पर लगभग 8 से 10 फीट के गड्ढे हो गए हैं l जिसकी सूचना कई बार ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई परंतु किसी भी संबंधित अधिकारियों को कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा हैl आखिरकार घटना के बाद ही प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर जाता है यह एक बहुत ही बड़ी और सोचनीय बात हैlबीती रात एक चार पहिया वाहन पुल के पास से गुजर रहा था तथा पुल की स्थिति के बारे में उसे जानकारी नहीं थी और वाहन जैसे ही पुल के एक छोर से दूसरे किनारे पर पहुंचा और वहां हुई है बड़े गड्ढे का शिकार हो गया जिसके कारण गाड़ी सीधे पुल से लगभग 30 फीट नीचे जमीन पर जा गिरी इसके कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में हो गईl चार पहिया वाहन गिरने की आवाज होते ही आसपास के ग्रामीण तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में वाहन चालक को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही हैl ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं प्रायः होती रहती हैं और जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाती रहती है परंतु इस पुल के बारे में सुधार कि कोई भी व्यवस्था नहीं की गई आखिर कब तक यहां पर घटनाएं होती रहेंगी यह सोचनीय बात हैl वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध गुस्सा देखने को मिलाl



Subscriber

188062

No. of Visitors

FastMail