EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शहीद डा.राम आशीष सिंह की पूण्य तिथि पर सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दिए
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    07 Dec 2021 17:21 PM



विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधुजी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ द्वारा कम्पनी गार्डेन में पेंशन आंदोलन मे 7/12/2016 को शहीद डा.राम आशीष सिंह जी की पूण्य तिथि पर आज सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दिए।कम्पनी गार्डेन मे श्रद्धांजलि सभा तथा पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सी.पी.राव ने किया तथा संचालन डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने किया।उमेश मिश्र जिला महामंत्री ने कहा कि डा.राम आशीष सिंह की शहादत को हम कभी भी भूल नही सकते है।हम उनके बताए गये रास्ते पर चलेगे।वेद प्रकाश आर्यन प्रदेश आई.पी.सेल सहप्रभारी ने कहा कि एकमात्र मांग पुरानी पेंशन हम सब का अधिकार है।अटेवा इसके लिए दृढ़ संकल्प लिया है।पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका ने कहा कि अटेवा उत्तर प्रदेश ही नही पूरे देश मे एन.एम.ओ.पी.एस.NMOPS के नाम से सभी प्रांतों मे पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहा है।विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने बताया कि जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा।इसके लिए सभी साथी एक जुट रहें।सुरेन्द्र विमल जिला संगठन मंत्री ने बताया कि आने वाले समय मे पेंशन के आंदोलन को और तेज किया जाएगा।अमृतलाल जिला महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रतापगढ़ ने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि जब तक पेंशन बहाल नही होगी।हम चैन से नही बैठेगे।राकेश कनौजिया ने कहा कि हम सब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक अवश्य पहुंचाते रहे।अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक सी.पी.राव ने डा.राम आशीष सिंह के बलिदान पर.विस्तार से प्रकाश डाला।और कहा कि 7 दिसंबर 2016 के पेंशन आंदोलन मे शहीद डा.राम आशीष सिंह आंखों देखी घटना से ह्रदय द्रवित हो उठता है।हम उनके बलिदान को कभी भी भुला नही सकते है।जब तक अटेवा पेंशन बहाल नही करा लेगा।तब तक सच्ची श्रद्धांजलि नही दे पाएगा।आज पूरा देश उनको नमन् कर रहा है। संचालन कर रहे जिला महामंत्री उमेश मिश्र ने कहा कि आज हम सब पेंशन के लिए संकल्प लेते है कि जब तक पेंशन बहाल नही होगी।हम चैन से नही बैठेंगे।डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक कहा कि आज आप सभी जो पेंशन की दीप जलाए है।वह पूरे देश मे मशाल बन चुकी है।आप सभी एकजुट रहे।सरकार एक दिन अवश्य झुकेगी।और ए.पी.एस.का बिल वापस लेगी।संगठन ने बडे बडे कार्यों से सफलता अर्जित की है।आज हम डा.राम आशीष सिंह को ह्रदय से नमन् करते हुए आप सभी को शुभकामनाएं देते है कि अपनी मंजिल पुरानी पेंशन अवश्य बहाल कराएगे।विश्वदीप सिंह को लक्ष्मणपुर महामंत्री घोषित किया गया।बैठक मे कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,लक्ष्मणपुर संयोजक जमील अहमद,सहसंयोजिका गुलाबपति विश्वकर्मा,विश्वदीप सिंह, लालमणि,रेखा मौर्य, राम मिलन, मानधाता संयोजक मनीष दुबे ,अखिलेश सरोज शिवराम वर्मा,सुरेश यादव,अनुराग सिंह,घनश्याम,अरविंद कुमार विंद,बाल्मीकि सरोज,जयप्रताप यादव,जयराम यादव,वीरेन्द्र गौतम,प्रदीप शुक्ल सहित अनेक शिक्षक,कर्मचारियों ने डा.राम आशीष सिंह के संघर्षों पर प्रकाश डाले।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail