अम्बेडकरनगर नगर के शहजादपुर कृष्णानगर मोहल्ले से रकबे से अधिक का बैनामा कराने के लिए अपहृत किए गए व्यक्ति का सुराग अभी तक नहीं लग सका है। पीड़ित परिजन न्याय की फरियाद के लिए अधिकारियों की चौखट नाप रहे हैं।नगर के शहजादपुर चंगुल चेहरा कृष्णानगर कालोनी निवासी विरैता देवी पत्नी सुरेश कुमार ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पति ने एक एक बिस्वा जमीन बेचने के लिए एक व्यक्ति से पैसा लिया है। बीते 22 नवंबर को जब महिला अपने पति के साथ बैनामा करने गई तो पता चला कि दलालों के सहयोग से उसके 16 बिस्वा जमीन का बैनामा कराया जा रहा है। इसके बाद उसने बैनामा करने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके पुत्र रमेश कुमार को अपने कब्जे में करके नशे की हालत में बैनामा के लिए लाए थे और पुन: अपने साथ लेकर चले गए। बाद में 23 नवंबर को उसे मुक्त किया। महिला का कहना है कि उसके पुत्र रमेश कुमार के नाम एग्रीमेंट है। उसके पति को दूसरे पक्ष के लोगों ने गायब कर दिया है। इससे उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। महिला का कहना है कि बैनामे में गवाही देने के लिए उसके पति का अपहरण कर लिया गया है। अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। महिला ने बैनामा कराने के बाद पति की हत्या करवा देने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
