अम्बेडकरनगर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों कटेहरी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद को सौगातें दी, लेकिन इल्तिफातगंज नगर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर कोई चर्चा नहीं की, जिले में एक सड़क ऐसी भी है जिस पर चलकर हजारों की संख्या में राहगीरों को जनपद मुख्यालय जाना होता है। इस सड़क के सम्बंध में कोई चर्चा तक सामने न आने से पूरे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क बनेगी भी या नहीं।बारिश के चलते इल्तिफातगंज से अकबरपुर को जाने वाली सड़क का हाल जगह-जगह टूट टूटकर बद से बदतर हो चुकी है। यह सड़क नगर पंचायत इल्तिफातगंज को नगर पालिका अकबरपुर से जोड़ने वाली लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क है, जो मात्र बाईपास के विकल्प के नाम से जानी जाती है। केदार नगर निवासी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि सरकार व प्रशासन दोनों मिलकर क्षेत्रवासियों को सड़क के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं जब कर्मचारियों से सड़क के बारे में जानकारी ली जाती है तो जल्द ही बनने का हवाला देते हुए बात को काट दिया जाता है। केदार नगर निवासी बृजेश सिंह का कहना है कि यह मार्ग मुख्यालय से लगभग सैकड़ों गांवों को जोड़ता है।
