टेस्ट क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग एशेज सीरीज का आगाज कल, यानी 8 दिसंबर से होगा। क्रिकेट का ये महासंग्राम 42 दिनों तक चलेगा जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने नए कप्तान पैट कमिंस के साथ उतरेगी। आइए आपको इस मेगा टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद एशेज को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।
कौन होगा होस्ट कितने बजे शुरू होगा मैच?
एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। 8 दिसंबर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट ग्रांउड (द गाबा) में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 05:30 से शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
'द एशेज' के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
