EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जेल विजिटर कमेटी के जिला सदस्य ने किया ज़िला जेल का अवलोकन
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0 0
    25 Nov 2021 17:37 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया क्षेत्रीय संवाददाता झालरापाटन जयन्त पोरवाल की रिपोर्ट 151127425

राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा मनोनीत जेल विजिटर कमेटी के जिला सदस्य मुबारिक मंसूरी ने आज ज़िला जेल का अवलोकन किया और जेलर श्री मोहनलाल मीना के साथ जेल के विभिन्न विभागों की विजिट कर केदियो और जेल में उपलब्ध सभी सेवाओ व कमियों को व जेल में आ रही विभिन्न समस्याओं को अग्रिम अधिकारियों को प्रेषित कर उन पर विचार करने का आग्रह किया। ज़िला जेल विजिटर कमेटी के सद्स्य मुबारिक मंसूरी ने बताया कि जेल में बंद केदियो को उनके परिजनों से दूरसंचार व्यवस्था में त्रुटि के कारण वार्ता नही हो पाती है जो कि आज की विजिट के दौरान सामने आई। इसी तरह से जेल में साधारण से अपराध में बंद साधारण केदियो को आ रही समस्या की सुनवाई नहीं होती जिसके कारण उन्हें बेवजह जेल मे बन्द रहना पड़ रहा है यह भी समस्या सामने आई। इस हेतु जेल अधिकारियों से विचार विमर्श कर राज्य सरस्कार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंसूरी ने बताया कि आज की जेल विजिट में जेल के अंदर की व्यवस्थाएं सन्तोषप्रद पाई गई।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail