EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का समापन समारोह सम्पन्न
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0 0
    25 Nov 2021 17:35 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया क्षेत्रीय संवाददाता झालरापाटन जयन्त पोरवाल की रिपोर्ट 151127425

राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, कोटा के द्वारा झालरापाटन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित  द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण  मे तीन दिवसीय  (23 से 25 नवम्बर तक)  आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का गुरुवार 25 नवंबर 2021 को समापन हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रधान श्रीमती भावना झाला ने कहा कि नए भारत के निर्माण में यह चित्र प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगी, क्योकि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार का एक सुंदर आयोजन है, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रथम स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजाद भारत के वीर क्रांतिकारियों के योगदान के बारे में विस्तार से आलेखों ओर चित्रों द्वारा दर्शाया गया है। उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा नए भारत का निर्माण करें। श्रीमती झाला ने कहा कि स्त्री शक्ति को भारत को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए महिलाओं को साथ रखना होगा, जिस तरह से देश की महिलाओं ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए हमारे वीर सेनानियों का साथ दिया उसी प्रकार से आज देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी महिलाएं अग्रणी रहेंगी।

पंचायत समिति झालरापाटन के पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम सुमन ने कहा कि ऐसे महापुरुषों की घटनाओं को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बताने से आज की युवा पीढ़ी में उनके प्रति मान सम्मान बढ़ता है और नवीन ऊर्जा का संचार होता है। जिनके बलिदान की गाथा को किताबों में नहीं पड़ा जा सकती वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि पूनम चंद राठौर,प्राचार्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन ने कहा कि वैदिक काल से लेकर आधुनिक भारत निर्माण में कई अमर क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की अमर गाथा रही है। हमें आज भी स्मरणीय है जिन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया और अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए हमें खुशियां दी जिसके कारण आज हम पूरे विश्व में स्वतंत्रता से जी रहे हैं और देश गुलामी की जंजीरों से छुटकारा पा सका है। प्रेम सिंह प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय लोक समपर्क ब्यूरो भारत सरकार कोटा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश आमजन के साथ-साथ स्कूल विद्यार्थियों युवाओं को भी प्रेरणा देना था इस प्रदर्शनी के माध्यम से लगभग 3000 जनता को इस का लाभ मिला है

  रमेश दास स्वामी क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आजादी के अमृत महोत्सव अट्ठारह सौ सत्तावन से लेकर के 1947 तक प्रमुख घटनाओं पर मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की तथा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के माध्यम से विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती दीपिका चोपड़ा समाजसेवी मुकेश मंत्री, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक गण, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे । आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र के लिए आजादी पर एक गीत की प्रस्तुति दी गई और मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



Subscriber

187485

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित