EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

खैरथल थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ समाजसेवी रिंकू मेहता के खिलाफ
  • 151127410 - BABLU SINGH 0 0
    25 Nov 2021 16:42 PM




फास्ट न्यूज इंडिया खैरथल से बबलू मेहता राजस्थान के अलवर जिले से   खैरथल ।कस्बे के समाजसेवी व नेत्र चिकित्सक कहलाने वाले रिंकू मेहता सहित परिजनों के खिलाफ लाठी ,डंडों व फर्सी लेकर घर मे घुस कर हमला करने व बुरी तरह घायल करने का मामला दर्ज हुआ है ।
थानाधिकारी फूलचन्द मीणा ने बताया कि बल्लभग्राम निवासी मनोज कुमार पुत्र निरंजनलाल ने मामला दर्ज कराया कि कल मंगलवार को दोपहर करीब पोने दो बजे में खैरथल बाजार में था की मुझे सूचना मिली कि मेरे घर में हमारे पड़ोसी रिंकू मेहता के परिवार वालो ने हमारे घर मे घुस कर हमला कर दिया है ।घर जाकर देखा तो रिंकू मेहता पुत्र राधेश्याम ,राधेश्याम पुत्र लक्ष्मीनारायण ,हरिओम पुत्र शेरसिंह ,देवदत्त पुत्र सतीश ,सतीश पुत्र लक्ष्मीनारायण,मुन्नी पत्नी राधेश्याम ,माया पत्नी शेरसिंह,परमेश पुत्री सतीश जाति अहीर ने एक राय होकर हाथो में लाठी ,डंडों ,फर्सी से हमला कर मेरी मौसी चन्द्रकला ,मासूम बेटी पीयूष को राधेश्याम ने लट्ठ मार कर बुरी तरह घायल कर दिया ।व बेटी को जमीन पर पटक कर लात घूसों से बुरी तरह मारपीट की जिसके गम्भीर चोटें आई है । मेरी माँ फुलादेवी व नानी पुष्पा के भी गम्भीर चोटें आई है ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है ।



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश