EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बिल्ला,भागवत कथा सुनने से तर जाते हैं जन्मों-जन्मों के पाप _बृज बिहारी गंगेले
  • 151130401 - PRADEEP CHATURVEDI 0 0
    25 Nov 2021 15:09 PM



भागवत कथा सुनने से तर जाते हैं जन्मों-जन्मों के पाप _बृज बिहारी गंगेले

ग्राम बिल्ला में किया जा रहा है भागवत कथा का आयोजन

थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में इन दिनों श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथाव्यास पंडित बृज बिहारी गंगेले जी भक्तों को भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं व्यास जी द्वारा बहुत ही रोचक प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है। श्रद्धालु कथा का श्रवण कर धर्मलाभ ले रहे हैं। सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों को कथा सुनाते हुए शास्त्री जी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मानव देह को मुक्ति मिलती है। और मनुष्य को भक्ति के लिए ज्ञान की प्राप्ति होती है। उसी के आधार पर उसे मुक्ति मिलती है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, , रोग सब कुछ स्वतः ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जन्मों-जन्मों के पाप तर जाते हैं जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है वह स्थान पुण्यवान हो जाता हैं कथा में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग मिल रहा है

प्रदीप चतुर्वेदी जरिया



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail