EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भाजपा के खिलाफ उपजे आक्रोश के विपरीत कांग्रेस के प्रति सहानुभूति को हार का कारण बता रही सरकार-प्रेम कौशल
Link
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    25 Nov 2021 09:58 AM



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश में सरकार की कार्यप्रणाली तथा जनता के प्रति की गई बेबफाई से उपजे आक्रोश से मुँह मोड़ वीरभद्र सिंह जी के प्रति उपजी सहानुभूति को हार का कारण बता कर अपनी विफलताओं को छुपाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में वीरभद्र सिंह के प्रति सहानुभूति नहीं अपितु उनके द्वारा प्रदेश के कोने कोने में किए गए विकास कार्यों की बजह से जनता के दिलों में उनके प्रति सम्मान और बर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली के साथ वीरभद्र सिंह सरकारोँ के कार्यों की तुलना की बजह से जनता ने बीजेपी को नकारा। चुनाब परिणामों के उपरांत कृपाल परमार के इस्तीफे से भाजपा में बिखराव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा 2022 के विधानसभा चुनाव आते आते भाजपा के कई नेता अपनी पार्टी को बाये बाये कर चुके होंगे। मंडी लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव में पराजित होने के उपरांत भाजपा और सरकार दोनों में मुख्यमंत्री की स्थिति कमज़ोर हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस चुनाब को अपने लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया था जिसके चलते उन्होंने जम कर क्षेत्रवाद का खेल खेला परन्तु जहां मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री की संकीर्ण राजनीति को पूर्णरूप से नकार दिया वहीं उनके ऐसे क्षेत्रवाद के नारों से उनकी पार्टी को अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों में भी नुकसान उठाना पड़ा।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विजय रथ प्रदेश की जनता के सहयोग से अब विजय पथ पर चल चुका है जिसमें सवार होने के लिए आने बाले समय में कई बीजेपी नेता अपने डूबते जहाज़ से छलांग लगाएंगे। देखे स्टेट इंचार्ज रत्न चंद की रिपोर्ट की खास रिपोर्ट 151049876

 

 



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश