EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हिमाचल: प्रदेश के कई निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में अनियमितताओं का हुआ खुलासा
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    21 Oct 2021 12:12 PM



हिमाचल के दर्जनों निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इन शैक्षणिक संस्थानों का निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की टीम ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण में टीम को पता चला है कि इन निजी संस्थानों ने पढ़ाई के लिए भवन कोई और दिखाया और विद्यार्थियों की पढ़ाई और कराई जा रही है। यही नहीं प्रदेश सरकार ने इन कॉलेजों के लिए फीस कुछ निर्धारित की थी और कॉलेज प्रबंधन ने इससे अधिक फीस वसूली है। हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की अभी तक की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है।

आयोग के सूत्रों से मालूम हुआ है कि प्रदेश विश्वविद्यालय से फैकल्टी की अनुमति लिए बिना कॉलेजों में नियमों कायदों को दरकिनार कर कई कोर्स चलाए जा रहे हैं। निजी कॉलेजों में कोई भी कोर्स चलने से पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। इन शिक्षण संस्थानों में कई तरह की अन्य अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। इन संस्थानों में शिक्षकों की तैनाती भी योग्यता के अनुसार नहीं है। सरकार के तय फीस ढांचे को नजरअंदाज करके ज्यादा फीस वसूलने के मामले भी सामने आ रहे हैं । वर्तमान में प्रदेश के 458 निजी कॉलेजों की आयोग सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रहा है। प्रदेश के 120 निजी डिग्री कॉलेजों, 70 बीएड कॉलेजों, दस निजी नर्सिंग कॉलेजों और निजी कोचिंग सेंटरों को जांच के दायरे में रखा है। हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक ने कहा कि आयोग कुल 458 निजी कॉलेजों सहित कोचिंग सेंटरों की विस्तृत जांच कर रहा है। इन निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों की अनियमितताओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 21/10/2021

 



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित