EPaper SignIn

नहर विभाग की लापरवाही से फसल हुई जलमग्न
  • 151161049 - DHANESH BABU 0



हरदोई जिले के ब्लाक भरखनी के अंतर्गत हसनापुर बड़े गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया के पास नहर कट जाने से 10 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई यह बराबर नहर विभाग की लापरवाही के कारण हो रहा है इसकी सूचना नहर विभाग के कर्मचारी को दी गई थी पर उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की उन्होंने कहा ठीक है इसको कटी हुई नहर को सही करवा दूंगा पर उसको ना सही करवाया गया फिर से नहर में पानी आने के कारण नहर में नहा कर सीधे खेतों में जा रहा है लोगों की फसल जलमग्न हो रही हैं कुछ फसलें तैयार थी तथा कुछ फसलें बोई गई थी वह वह सब नष्ट हो गई हैं जनता का कहना है हमारी फसल नहर विभाग की लापरवाही के कारण नष्ट हो गई है | देखे धनेश की रिपोर्ट 151161049 

 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात