EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पहाड़ के लिए हल्‍द्वानी से नहीं गई एक भी बस, स्टेशन पर परेशान रहे यात्री!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0 0
    20 Oct 2021 23:39 PM



हल्द्वानी : बारिश की वजह से मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन से पहाड़ के लिए एक भी बस रवाना नहीं की गई। नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ तक के मार्ग बंद होने के कारण परिवहन निगम ने बसों को डिपो में खड़ा रखा। जबकि मैदानी मार्गों पर पहले की तरह बसें चलती रही। रोडवेज अफसरों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ कि पहाड़ के रूट पर एक भी गाड़ी नहीं जा सकी।

कुमाऊं का सबसे बड़ा बस अड्डा हल्द्वानी में है। कई डिपो की गाडिय़ां यहां से होकर पहाड़ के रूटों पर जाती है। नैनीताल, जौरासी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रीठा साहिब, लोहाघाट, जंगलिया गांव, नाचनी, धरमघर आदि मार्गों पर रोजाना करीब 50 बसों का संचालन किया जाता है। सोमवार को पहाड़ में अलग-अलग जगहों पर बसें फंसने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन निगम ने बसों का संचालन नहीं किया। जिस वजह से हल्द्वानी बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, आरएम कुमाऊं यशपाल सिंह ने बताया कि बारिश व रास्तों की स्थिति को देखने के बाद ही बसों को पहाड़ भेजा जाएगा।

होटल व रिश्तेदारों के वहां शरण

बस स्टेशन पर परिवार संग पहुंचे लोगों को जब पता चला कि पहाड़ पर रोडवेज के अलावा केमू सेवा भी पूरी तरह बंद है। एक दिन पहले भेजी गई कई गाडिय़ां भी नहीं लौटी तो उन्होंने होटल व रिश्तेदारों के वहां ठहरना बेहतर समझा।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804



Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail