EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी लेखपाल, कार्रवाई शुरु
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0 0
    20 Oct 2021 23:09 PM



सम्भल : थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव खटेटा में पुलिस टीम पर हमले और सिपाही की वर्दी फाड़ने वाले सभी लेखपाल बताए जा रहे हैं। थाना पुलिस लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को बदायूं जिले के एसएसपी को पत्र भेजा है। इस मामले में दो लोगों का घटना के दिन से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। वहीं फरार चल रहे दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

बता दें कि थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव खटेटा में सोमवार की रात एक कार्यक्रम में कुछ लोग कार्यक्रम स्थल से बाहर की ओर कार में शराब पी रहे थे। शोर शराबा मच रहा था। शोर शराबा सुन कर गश्त पर निकले पीआरपी टीम में हेड कांस्टेबल नासिर हुसैन, कांस्टेबल नितिन कुमार व चालक अबरार हुसैन गश्त वहां रुक गए और कार सवार लोगों को टोका। इसी बात पर कार सवार लोग हमलावर हो गए। हेड कांस्टेबल के हाथ पर डंडा मारा और सिपाही की वर्दी फाड़ दी थी। सूचना पाकर थाने से पुलिस फोर्स ने पीछा कर मय कार के दो लोग विजेंद्र पाल निवासी बिल्सी जिला बदायूं व हरिओम निवासी गांव कुंवरपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लोग भागने में सफल हो गए। इस मामले में हेड कांस्टेबल की ओर से थाने में चार लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की छानबीन में चारों आरोपी लेखपाल बताए जा रहे हैं। जिससे पुलिस ने आरोपी लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बदायूं के एसएसपी को पत्र भेजा है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद बदायूं में दबिश दी है लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सके।

सम्भल संवाददाता सुरेन्द्र सिंह 151030950,



Subscriber

187940

No. of Visitors

FastMail