EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय में दीया शिकायत की पत्र!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0 0
    26 Sep 2021 23:46 PM



सितारगंज! स्कूल प्रबंधक पर नाबालिग छात्र को बंधक बनाने, कोतवाली ले जाने एवं फीस में हेरा फेरी के संबंध में आरोप लगाते हुए छात्र की मां ने 26 सितंबर रविवार को शिक्षा मंत्री माननीय अरविंद पांडेय जी के कैंप कार्यालय में उनके निजी सचिव को स्कूल के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर शिकायती पत्र दीया! जी हां आपको बताते चलें कि
उधम सिंह नगर में एक प्राइवेट स्कूल की ऐसी करतूत सामने आई है जो कि इंसानियत को शर्मसार करती है। कोरोना काल मे स्कूल की फीस जमा न करना एक छात्र को भुगतना पड़ा है। छात्र को पहले स्कूल प्रबंधन ने घंटो बंधक बनाया फिर अपमानित करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस तरहं का प्रकरण होने के बाद अब छात्र सदमे में है। मामले को लेकर परिजनों ने एसडीएम एवं खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर स्कूल के ख़िलाफ़ करवाही की मांग की है। जब की सूबे के शिक्षा मंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए कड़ी करवाही करने के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में एक अविभावक ने आरोप लगाया है कि एस.एम. पब्लिक स्कूल सितारगंज में कक्षा 8 के छात्र के साथ विद्यालय प्रबन्धक द्वारा कोरोना काल की फीस में हेरा फेरी कर लॉकडाउन के दौरान की पूरी फीस लेने ओर भारी भरकम लेट फीस तथा बच्चों के साथ फीस को लेकर अपमानजनक व्यवहार किया है। फीस ना देने पर उनके पुत्र का जबरन नाम काटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय प्रबन्धक की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने से नाराज होकर विधालय प्रबन्धक ने छात्र को अपमानित करते हुए कक्षा से खींचकर बाहर निकाल लिया ओर ऑफिस में एक घंटे तक बन्धक बनाकर रखा फिर घसीटते हुए अपनी कार में डालकर थाने ले गये और थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने एसडीएम ऑफिस में जाकर हंगामा किया और विद्यालय पर करवाही की मांग की गई है!
बच्चे की माँ ने बताया कि उनके बच्चे को फीस जमा ना करने पर बच्चों को स्कूल से निकाल कर बच्चे को पहले एक घण्टे तक बंधक बनाया उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जब कि उन्हें किसी भी मामले की जानकारी नही थी जब उन्हें ये जानकारी मिली तब वह अपने बच्चे को कोतवाली से घर लेकर पहुंची हैं।

वही सितारगंज खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला संज्ञान में आया था उसी बीच इन्होंने स्कूल को नोटिस देकर जबाव मांगा था और अब ये मामला नया आया है जहां बच्चे को बंधक बना कोतवाली के हवाले किया गया है जिसको लेकर जांच कर जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से जब इस मामले में जानकरी ली गयी तब पहले तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला नही है फिर भी में तत्काल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को कड़ी करवाही करने के निर्देश देता हूँ और ऐसे लोगो को बक्सा नही जाएगा।
एस.एम. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भुवन भट्ट को हमारे द्वारा लगातार फोन किया गया लेकिन उनकी तरफ से फोन रिसीव नहीं होने की वजह से उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका!

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश