EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बड़ी दुर्घटना होते होते बची; पेट्रोल पंप पर खड़ी बस एवं चामुंडा माता चौराहा पर कार में लगी आग
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0 0
    26 Sep 2021 20:57 PM



रविवार को उज्जैन में बड़ा हादसा होते-होते बच गया पेट्रोल पंप के टैंक पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई वही दूसरी घटना में चामुंडा माता के व्यस्ततम चौराहे पर कार में आग लग गई।

उज्जैन (फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश) पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी बस में धुंआ उठा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कानीपुरा क्षेत्र में गुरुनानक पेट्रोल पंप के नजदीक भाटी ट्रैवल्स की यात्री बस खड़ी थी। वहां ड्राइवर ने यह बस पार्क कर रखी थी। इस वजह से उसमें कोई यात्री नहीं था। लेकिन जहां बस खड़ी थी। वहीं गुरुनानक पेट्रोल पंप का टैंक भी बना होने से लोग तुरंत हरकत में आ गए।

 

बस को धक्का देकर पेट्रोल पंप से आगे किया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आगे की ओर से अचानक धुुंआ उठने लगा। यह देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी और अन्य लोग तुरंत बस की ओर दौड़े। ड्राइवर व चाबी नहीं होने से वहीं खड़े लोगों ने बस को धक्का देकर पेट्रोल पंप व टैंक से दूर कर दिया। पेट्रोल पंप पर रखे अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

 

कार में भी लगी आग

इससे पहले उज्जैन के व्यस्ततम चामुंडा माता चौराहे पर कार की बैटरी में आग लग गई। हादसे के वक्त कार आगर रोड से इंदौर रोड की ओर जाने के लिए रेड सिग्नल पर खड़ी थी। अचानक बंद हो गई। और काफी देर तक स्टार्ट नहीं हुई। कार में धुंआ निकलते देख कार मालिक तुरंत बाहर आया और बोनट खोला तो उसमें आग लगी हुई थी। जिसे तुरंत पानी डालकर बुझा दिया। दोनों मामले में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

 



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश