EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चन्दौसी में ट्रांसफार्मर जला, 500 घरों में छाया अंधेरा
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0 0
    15 Sep 2021 21:18 PM



यूपी के जनपद सम्भल के चन्दौसी शहर के माल गोदाम रोड पर रविवार की देर शाम अचानक ट्रांसफार्मर फूंक गया था। जिसका असर सोमवार को दिखाई दिया। इससे जुड़े करीब 500 से अधिक घरों में पूरी रात अंधेरा रहा। सोमवार को भी यही स्थिति बनी रही। सुबह से ही लोग बेहाल दिखे। किसी ने नल से पानी भरा तो किसी ने जनरेटर का सहारा लिया। इन्वर्टर ने दगा दिया तो मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गए। लोग गर्मी से परेशान रहे। नाराज लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कि सरकार कहती है तत्काल ही ट्रांसफार्मर बदला जाएगा लेकिन यहां सब उल्टा है। हालांकि सोमवार को दोपहर बाद विभाग ने ट्रांसफार्मर बदल दिए। माल गोदाम पर रखे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आए फाल्ट से वह फुंक गया। रायसत्ती मुहल्ला, मालगोदाम व आजाद रोड के लगभग पांच सौ से ज्यादा घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सोमवार की दोपहर तक यह स्थिति बनी रही। इन घरों में बिजली नहीं आई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से विभिन्न काम ठप रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की रही। घरों में दिनचर्या का पूरा शेडयूल बिगड़ गया। सरकारी नौकरी व स्कूल जाने वाले बच्चों को सरकारी नलों से पानी लाकर स्नान करना पड़ा। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है। पर कोई सुनवाई न होने पर नाराज होकर प्रदर्शन किया। काफी प्रयास व लोगों के विरोध के बाद दोपहर बाद ट्रांसफार्मर बदला जा सका। मुहल्ले के सत्यपाल, पीयूष कुमार, विक्की, बिल्लू, अरुन, राजेन्द्र, रामरतन, जुगेन्द्र ने कहा कि ट्रांसफार्मर को जल्द बदला जाना चाहिए, क्योंकि आदमी की पूरी दिनचर्या बिजली पर ही आश्रित है। शिकायत मिल गई थी। सुबह से ही ट्रांसफार्मर हटाने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया गया था। दोपहर दो बजे ट्रांसफार्मर रखवा दिया है। शीघ्र ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

सम्भल से सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट-



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश