EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दो घंटे तक नहीं हिले पद्मावत, भोपाल, उद्योग नगरी के चक्के
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    15 Sep 2021 20:47 PM



पेड़ गिरने से ठप रहा प्रतापगढ़-रायबरेली रेल खण्ड

ट्रेनों में फंसे रहे यात्रियों की हालत हुई पतली

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ सेक्शन में जगेसरगंज और अंतू रेलवे स्टेशन के बीच 919/34-36 किलोमीटर पर बुधवार की शाम को बारिश औऱ आँधी के चलते जमीन से उखड़ा शीशम का पेड़ अचानक से रेलवे लाइन के बीचों बीच गिर पड़ा। जिससे प्रतापगढ़ रायबरेली रेल मार्ग करीब दो घंटे तक ठप रहा। सूचना पर पहुंची रेल कर्मचारियों की टीम के काफी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर ट्रैक को खाली कराया गया। इस कार्य में ओची वैन की मदद ली गई। उसकी रोशनी में पेड़ को हटाने का काम युद्ध स्तर पर पीडब्ल्यूआई जितेंद्र कुमार की टीम ने किया। शाम करीब सवा सात बजे के बाद रेलवे लाइन क्लीयर हो पाई। तब जाकर ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका। इस दौरान प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, इंटर सिटी, उद्योग नगरी ट्रेनों को चिलबिला, जगेसरगंज और अमेठी में रोक दिया गया। खास बात यह है कि जिस वक्त पेड़ गिरा है। पद्मावत और इंटर सिटी आ रही थी। जरा सी और देर होती तो ट्रेन हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने की सूचना साढ़े पांच बजे शाम को रेलवे के अधिकारियों को मिली थी। बारिश भी थम नहीं रही थी। जिससे मजदूरों को कीचड़ में पानी में भीग कर काम करने में काफी दिक्कतें आई। संसाधन जुटाने की भागदौड़ में भी समय लग गया। बताया जाता है कि पेड़ वाली जगह पानी का बहाव तेज था। जमीन दलदल हो गई थी जिसके चलते पेड़ अचानक से ट्रैक पर आकर गिरा।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail