EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पोषण पंचायत में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया बच्चों का अन्नप्राशनll
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    15 Sep 2021 20:05 PM



यूपी के जनपद आगरा में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को एत्मादपुर तहसील सभागार में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने पांच बच्चों का अन्नप्राशन और पांच महिलाओं की गोदभराई की।जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव ने बताया कि जनपद में सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत पोषण के प्रति जनजागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को पौष्टिक आहार, कुपोषण और विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित द्वारा पांच बच्चों का अन्नप्राशन और पांच महिलाओं की गोदभराई की गई।राज्य महिला आयोग की सदस्य और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला दीक्षित ने बताया कि सही पोषण मिलना विकास के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कुपोषण को दूर करने की इस लड़ाई को जनआंदोलन बनाएं। सामुदायिक स्तर पर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरुक करें और कुपोषण मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें।डीपीओ ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर पोषण पंचायतों को आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से महिलाओं को कुपोषण, एनीमिया, पोषक आहार और स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

डीपीओ ने बताया कि बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका स्थापित की जा रही हैं।
इस बार राष्ट्रीय पोषण माह की टैग लाइन कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की ओर रखा गया है। पोषण माह में इस बार आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका एवं पौधरोपण किया जा रहा है। बच्चे, किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं हेतु सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष का महत्व बताया जा रहा है। स्थानीय खाद्य पदार्थ पर जन जागरुकता, प्रचार-प्रसार तथा अनुपूरक पोषाहार का वितरण किया जा रहा है और सैम/ मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। फास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश संवाददाता यूपी वेस्ट  मोहित गुप्ता 151022222,

 

 

 

 



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश