EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ब्यावरा नगरपालिका की लापरवाही से शासकीय अस्पताल रोड पर खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं
Link
  • 151156468 - KAILASH SEN 0 0
    15 Sep 2021 00:13 AM



मध्य प्रदेश के जिले राजगढ़ की ब्यावरा तहसील में नगर पालिका की लापरवाही के कारण अहिंसा द्वार से गुजरने वाला रोड जो कि शासकीय अस्पताल तक पहुंचता है उस उस रोड पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं उधर के निवासियों ने कई बार नगर पालिका जाकर इस विषय की शिकायत की परंतु नगर पालिका के द्वारा कोई भी आश्वासन उनको नहीं मिला ना ही उनकी शिकायत का निराकरण हुआ है जब भी किसी बड़े अधिकारी या नेता का उस रोड से गुजर ना होता है तो नगरपालिका केवल गड्ढों में कच्चा माल डलवा देती हैं फिर उसके बाद उस रोड की कभी भी मरम्मत नहीं करती है ना ही कभी रोड का नया निर्माण किया है रोड के निर्माण पर घटिया माल इस्तेमाल कर कर कुछ जगह रोड बना हुआ है और कुछ जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे मरीजों को अनेक प्रकार की परेशानियां होती है तब जाकर वह अस्पताल तक पहुंच पाते हैं ।देखें कैलाश सेन की या रिपोर्ट 151156468



Subscriber

187949

No. of Visitors

FastMail