EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विधायक वेद सोलंकी — मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है
  • 151116453 - SHYAM MOHAN SHARMA 0 0
    14 Sep 2021 21:18 PM



पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि पंचायत चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर पर्यवेक्षक ने 24 घण्टे में ही उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भेज दी. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि रिपोर्ट आनन-फानन में भेजी गई और उनसे चर्चा तक नहीं की गई. सोलंकी ने कहा कि मैं भरतपुर जिले का इंचार्ज रहा हूं. मैंने जाहिद जी की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि मुझ पर जल्दबाजी में आरोप भी लगा दिये और रिपोर्ट भी 24 घंटे में भेज दी गई. जयपुर जिला प्रभारी गोविंद मेघवाल पर सोलंकी ने हमला बोलते हुए कहा कि वे बीएसपी, भाजपा सभी दलों में घूमकर आए हैं, हमने 50 लोगों के लिए रिसोर्ट बुक कराया उसके बाद भी वे नहीं आए. सोलंकी ने कहा कि मेरे विरोधियों को बैठाकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन लोगों को वे आगे कर रहे हैं उन्होंने एक भी व्यक्ति के पक्ष में प्रचार नहीं किया. भाजपा की बाड़ाबंदी में जो नेता थे उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए, अगर मेरे खिलाफ तथ्य मिलें तो मुझपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. गोविद मेघवाल पर आरोप लगाते हुए सोलंकी ने कहा कि उन्होंने खुद पता नहीं किस-किस पार्टी से चुनाव लड़ा है और वे मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं. सोलंकी ने कहा कि जैकी टाटीवाल को टिकट मैंने दिलाया था, लेकिन रमा चोपड़ा को टिकट दिलाने में मेरी और बाबूलाल नागर की भूमिका थी, नागर को लेकर कोई भी बात नहीं हो रही है. सोलंकी ने कहा कि उनके खिलाफ लंबे समय से षड्यंत्र होते आए हैं, लेकिन वे न तो दबे हैं और न दबेंगे. सोलंकी ने आशंका जताई कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने बजाजनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन मेरा मामला दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है..



Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail