EPaper SignIn

दस सेमी घटा गंगा का जलस्तर, श्मशान घाट में भरा पानी
  • 151153166 - JEET PAL 0



गजरौला। संवाददाता
तिगरी गंगा का जलस्तर भले ही दस सेमी घट गया है लेकिन श्मशान घाट में अभी भी पानी भरा है। अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगाघाट भी डूब गए हैं, पुरोहितों की झोपड़ियों में पानी भरा है। खादर क्षेत्र के खेतों व गांवों में पानी भरा होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजनौर बैराज से एक लाख पांच हजार 80 क्यूसेक पानी शनिवार को और छोड़ा गया है। हालांकि इससे ज्यादा पानी तिगरी गंगा से डिस्चार्ज हो गया। इसके चलते शनिवार को गंगा का जलस्तर दस सेमी घटकर 200.15 सेमी रह गया। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 200.25 सेमी दर्ज किया गया था। फिलहाल तिगरी गंगा का जलस्तर भले ही घट गया है लेकिन तिगरी में बने श्मशानघाट में अभी तक पानी भरा है। लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा खादर क्षेत्र के टीकोवाली, शीशोवाली, दारानगर समेत कई गांवों में पानी भरा है। खेतों में पानी भरा होने से फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं। जेई बाढ़ खंड अनवर बहादुर खान ने बताया कि बारिश नहीं होती है, तब अभी और जलस्तर घटने की संभावना जनपद अमरोहा से ब्यूरो चीफ जीत पाल सिंह की रिपोर्ट


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात