EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बना रही थी मिट्टी से शिवलिग, जमीन से निकले शिव
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0 0
    01 Aug 2021 21:09 PM



मोहम्मद असलम मसूरी सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले मजदूर की नौ वर्षीय बच्ची को मिट्टी में दबा शिवलिग मिलने का दावा किया जा रहा है। सावन में भगवान शिव की पूजा करने वाली बच्ची कई दिन से मिट्टी का शिवलिग बनाने का प्रयास कर रही थी। बीते 26 जुलाई को शिवलिग बनाने के प्रयास के दौरान उसे काले पत्थर का शिवलिग दिखा। स्थानीय लोगों ने शिवलिग को पास के साई मंदिर में स्थापित कर दिया है। सावन माह में ऐसे शिवलिग मिलने को लोग भगवान शिव का आशीर्वाद मानकर उसकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

मोहम्मद असलम, मसूरी: सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले मजदूर की नौ वर्षीय बच्ची को मिट्टी में दबा शिवलिग मिलने का दावा किया जा रहा है। सावन में भगवान शिव की पूजा करने वाली बच्ची कई दिन से मिट्टी का शिवलिग बनाने का प्रयास कर रही थी। बीते 26 जुलाई को शिवलिग बनाने के प्रयास के दौरान उसे काले पत्थर का शिवलिग दिखा। स्थानीय लोगों ने शिवलिग को पास के साई मंदिर में स्थापित कर दिया है। सावन माह में ऐसे शिवलिग मिलने को लोग भगवान शिव का आशीर्वाद मानकर उसकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

आकाश नगर कालोनी स्थित ग्रीन बेल्ट की एनएचएआइ घेराबंदी करा रहा है। यहां कार्यरत मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी विनोद नाथ अपने परिवार सहित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के नीचे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। उनकी नौ वर्षीय बेटी आशा बाई ने बताया कि वह रोजाना मिट्टी से शिवलिग बनाने का प्रयास करती थी। वहीं बरसात से लगातार मिट्टी कटान हो रहा था। 26 जुलाई को आशा ने देखा कि काला पत्थर मिट्टी में दबा दिख रहा है। बाहर निकाला तो वह काले पत्थर का तराशा हुआ शिवलिग था। परिवार ने उसे धोकर 100 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन साई मंदिर की परिसर में ले जाकर रख दिया। वर्जन..



Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश