EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शेखुपुर स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने3लाख रुपए 7 तोले सोने के जेवर चोरी
  • 151037552 - NAYAN SINGH 0 0
    01 Aug 2021 20:24 PM



फास्ट न्यूज इंडिया थाना संवादाता देवरानिया से नयन सिंह की रिपोर्ट

शेखुपुर स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी आपको बता दें कि बहेड़ी के मोहल्ला शेखूपुर निवासी आसिफ खां पुत्र नवाब खान के मुताबिक बीते 31 जुलाई की रात को बरेली एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे उनका कहना है कि हम हमारी सारी फैमिली शाम रात 8:00 बजे घर से शादी में गए थे और सुबह 4:00 बजे हम वापस बहेडी आ गए थे तभी मैंने अपनी पत्नी से कहा यह चाबी आलोक तुम गेट खोलो मैं गाड़ी खड़ी कर कर आता हूं तब मेरी पत्नी जब गेट पर पहुंची तो उसने मुझे फोन किया कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है मेरे होश उड़ गए मैंने कहा कि अंदर जाकर देखो जब वह अंदर गई तो सारा सामान बिखरा पडा था तभी मैं दौड़कर घर में पहुंचा और सारा सामान चेक किया तो अलमारी में रखे ₹300000 और 7 तोले सोना गायव था तभी मैंने पुलिस को फोन कर घटना की सारी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आपके एरिया के दरोगा जी आएंगे वह कानूनी कार्रवाई कर चोरों को ढूंढ लेंगे



Subscriber

187949

No. of Visitors

FastMail