EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मिश्रौलिया क्रॉसिंग पर हादसे को दावत देते हुए लोग
  • 151150757 - DIVYANSH KASAUDHAN 0 0
    01 Aug 2021 20:10 PM



उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गल्ला मंडी से कुछ दूरी पर स्थित मिश्रौलिया पुलिस चौकी है और वही पर क्रॉसिंग भी जहां पर ट्रेन आते समय तो समय से पहले गेट को तो बंद कर दिया जाता हैै और ट्रेन कुछ ही दूरी पर रहती है तभी कुछ महानुभाव लोगों को इतनी जल्दी रहती है जाने के लिए कि वो खुद अपने हाथों से बंद हुए क्रॉसिंग गेट को उठाते हैं और निकलने का प्रयास करते हैं ये ऐसा खुद तो करते ही हैं और दूसरों को यही करने की प्रेरणा देते हैं जो एक बहुत बड़े हादसे को दावत देती है और हादसा होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। 

 

गल्ला मंडी से दिव्यांश कसौंधन की यह खास रिपोर्ट 151150757



Subscriber

188107

No. of Visitors

FastMail