EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

खेलते समय किला नदी में चार बच्चे डूबे, एक लापता
  • 151150592 - ZIAUL AZEEM 0 0
    01 Aug 2021 19:13 PM



बरेली। किला छावनी में शनिवार को खेलने के दौरान चार बच्चे किला नदी में गिर गए। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोगों ने तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन एक का कुछ पता नहीं चला। रात तक एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे।
परिजन के मुताबिक मोहल्ले में ही रहने वाले युनुस का ठेला नदी किनारे ही खड़ा रहता था। वहां पर ढलान होने के कारण उसे एक रस्सी से बांधकर रोका गया था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हीराबाग निवासी अनवर की पांच वर्षीय बेटी सोनम, चार वर्षीय बेटा मो. शाहिद, हनीफ का छह वर्षीय बेटा अब्दुल रहमान और शब्बू का छह वर्षीय बेटा ताबिश ठेले पर बैठकर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक रस्सी टूटने से चारों बच्चे नदी में जा गिरे। घर में बर्तन धो रही सोनम की बड़ी बहन हिना ने बच्चों को नदी में गिरते देखा तो शोर मचा दिया। इस पर उसका बड़ा भाई इस्लाम और आसपास के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने पानी डूब रही सोनम, मो. शाहिद और अब्दुल रहमान को बाहर निकाल लिया मगर ताबिश गहरे पानी में चला गया और वे लोग उसे नहीं खोज सके।



Subscriber

187571

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश