EPaper SignIn

बरेली में फिर उठा बरेली-सीतापुर हाईवे का मुद्दा, अफसराें ने सुने बहाने
  • 151150592 - ZIAUL AZEEM 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता बरेली जियाउल अज़ीम 151150592

बरेली, बरेली-सीतापुर हाईवे बदहाल है। निर्माण शुरू हुए, लेकिन गति नहीं पकड़ पा रहे। लोगों का आज भी हाईवे से गुजरने का तजुर्बा बहुत खराब रहता है। सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि एनएचएआइ के अधिकारियों के किए निर्माण कार्य की समीक्षा रूटीन में हाेती रहनी चाहिए। सांसद के सवालों पर एनएचएआइ के अफसरों ने फिर दिसंबर 2021 की डेडलाइन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने निर्माण पूरे करा लेंगे।

सांसद ने विकास भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में सवाल उठाए थे। वहीं सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वर्तमान समय में जनकल्याणकारी कार्यों और अन्य विकास कार्यो में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार आम जन के कल्याण के लिए संकल्पित है। सांसद ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री लाभार्थियों से सीधे संवाद भी करेंगे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई) के अधिकारी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के निर्देश जारी किए।

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात