EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विरान बंजर हो चुकी पहाड़ियों को फिर से हरा-भरा किया जावेगा
  • 151156788 - AMJAD MANSURI 0 0
    01 Aug 2021 14:58 PM



मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्रों की विरान बंजर हो चुकी पहाड़ियों को फिर से हरा-भरा किया जावेगा मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण अंकुर अभियान योजना के माध्यम से क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाना है इस महत्वाकांक्षी अंकुर अभियान योजना का कार्य दिनों दिन प्रगति प्रगति की ओर अग्रसर है रेवा कुंज,आशा ग्राम,लोनसरा की धन बयड़ी के साथ ही बड़वानी जिले के कई ग्रामीणों क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा कर उन्हें विकसित कर मूल रूप आकार लेकर पेड़ पौधे फल फूल रहे हैं आदिवासी बड़वानी जिले में बरसों पहले घने जंगल हुआ करते थे जिन्हें लकड़ी माफियाओं तस्करों ने सागौन के जंगल को काटकर विरान बंजर भूमि में तब्दील कर दिया है जिसे शासन की अंकुर अभियान योजना के माध्यम से हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है जहां सामाजिक संस्थाओं के साथ ही स्थानीय ग्राम ग्रामीणों का भी सहयोग लेकर उन्हें मूर्त रूप दिया जा रहा है| जिले में कई पेड़ पौधे तो अपने मूल आकार में भी आ चुके हैं जिसका श्रेया शासन प्रशासन को दिया जाना उचित होगा | देखे बडवानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट 151156788 
बाइट:- ऋतुराज सिंह
जिला पंचायत सीईओ बड़वानी

 

 

 

 

 

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्रों की विरान बंजर हो चुकी पहाड़ियों को फिर से हरा-भरा किया जावेगा मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण अंकुर अभियान योजना के माध्यम से क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाना है इस महत्वाकांक्षी अंकुर अभियान योजना का कार्य दिनों दिन प्रगति प्रगति की ओर अग्रसर है रेवा कुंज,आशा ग्राम,लोनसरा की धन बयड़ी के साथ ही बड़वानी जिले के कई ग्रामीणों क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा कर उन्हें विकसित कर मूल रूप आकार लेकर पेड़ पौधे फल फूल रहे हैं आदिवासी बड़वानी जिले में बरसों पहले घने जंगल हुआ करते थे जिन्हें लकड़ी माफियाओं तस्करों ने सागौन के जंगल को काटकर विरान बंजर भूमि में तब्दील कर दिया है जिसे शासन की अंकुर अभियान योजना के माध्यम से हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है जहां सामाजिक संस्थाओं के साथ ही स्थानीय ग्राम ग्रामीणों का भी सहयोग लेकर उन्हें मूर्त रूप दिया जा रहा है| जिले में कई पेड़ पौधे तो अपने मूल आकार में भी आ चुके हैं जिसका श्रेया शासन प्रशासन को दिया जाना उचित होगा
बाइट:- ऋतुराज सिंह
जिला पंचायत सीईओ बड़वानी

 



Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail