EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शिकायत करने पर कोई नहीं हुई कार्रवाई
  • 151107572 - AKHILESH SOLANKI 0 0
    01 Aug 2021 14:24 PM



उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं के सम्बन्धित चौकी द्वारा सप्ताहिक वसूली पर समान्य दिनों के अलावा खुल रही बकरा ,मुर्गा,मद्दली,झींगा आदि मांस की दुकानें व मछली आढ़त कोरोना काल शनिवार व रविवार दिनों में इन मांस म६ली दुकानों पर नही कोई कार्यवाही चिनिहत जगह भेजे जाने का नही कोई प्रयास ।
आवादी जनता के विपरित मांस व्यापारियों को दी जा रही ढील ।प्रशासन के ध्यान न देने पर रविवार को रहती काफी भीड़ ।
दूर दूर से रविवार के दिन् प्रातः द्दे: बजे से पक्षी वाजार दो घन्टों के लिए ल्गाया जाता है ।
यह भीड़ हर रविवार के दिन प्रातः द्दे: बजे से कबूंत२ बाजों की
जुड़ती है ।
बदायूं सदर तहसील पश्यिम में आवादी के दरवाजों के आगे लगी भीड़ में अपराधिक किस्म के लोग भी होते है जो कि मीट बाज़ार को लेकर तरह तरह की गालियां वकते हैं ।
इस सङ्क स्थल से बाज़ा२ शासन व प्रशासन ने 04-12-2020 को प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर बन्द करा दिया व इस वाज़ार को कुरऊ रोड़ छोटे सरकार रोड़ पार भेज दिया गया है ।
उसके उपरान्त इस सड़क स्थल पर आवादी घरों के सामने गलत प्रक्रित के लोगों द्वारा इनको स़ह देकर दरवाजो के आगे भीड़ एकत्र की जाती व गाली गलोज़ की जाती हैं ।
जिस की आवाजें घरो में गुजती है ।
कृ५या श्रीमान नगर मजेस्ट्रट महोदय जी से निवेदन है कि रविवार प्रातः कबूतर बाजों को रोके जाने व सार्वजनिक स्थल सदर तहसील मन्दिर व एस ङी एम कार्यालय के पीद्दे तहसील दीवार से लगी बकरा,मुर्गा,म६ली झींगा दुकानों व मद्दलीआढ़त को तहसील लगी आवादीसेबन्द करा कर चिनिहत जगह भेज कर बीच श्हर तहसील व आवागमन लोगों व आवादी. एवंम धार्मिक स्थलों ,शिक्ष्ण संस्थाओं को स्वच्छ वातावरण दिलाऐ जाने के लिए कष्ट कर नियमाअनुसार कार्यवाही करने की महान कृपा करे जनता सदेव आभारी रहेगी
पीडितगढ़
बदायूं सद'र तहसील पशिचम घंटा घर आवादी
शहर बदायूं



Subscriber

187949

No. of Visitors

FastMail