EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हिमाचल - खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को हो रही परेशानी
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    01 Aug 2021 09:26 AM



 

 

 

हिमाचल प्रदेश - बरठीं (बिलासपुर) विभाग के आदेशों के अनुसार अगस्त से 10वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग बरठीं के अंतर्गत नव दुर्गा मंदिर खरोटा सड़क खस्ताहाल होने से बच्चों को स्कूल पहुंचाने में परेशानी होगी। सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि इस पर पैदल और किसी वाहन से आवाजाही करना मुमकिन नहीं है ।

इस संपर्क सड़क पर दो पाठशालाएं हैं। वहीं एक प्राचीन मंदिर भी है। सैकड़ों श्रद्धालु रोज दर्शन करने के लिए आते हैं। संपर्क सड़क की खस्ताहाल के कारण 26 जुलाई से पाठशाला आ रहे अध्यापकों, मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं समेत स्थानीय जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय पंचायत को संपर्क सड़क पर ब्लॉक लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि करीब एक साल पहले मंजूर हुई है। लेकिन पंचायत के सुस्त रवैये के कारण यह पैसा अभी तक खर्च नहीं किया गया है।

स्थानीय पाठशाला के मुखिया समेत लोगों डीडी शर्मा, अशोक कुमार, नवीन गौतम, मनीष खजुरिया, विवेक कुमार, चुन्नी लाल, रोशन लाल, विपन कुमार, चंद्रलेखा, लता कुमार, रचना कुमार, उषा, सुमन, कल्पना, सुरज सिंह, अमरनाथ, सुखराम, राजन, सोनिका, तमन्ना, राकेश कुमार, , विष्ण दास ने इस संपर्क सड़क को शीघ्र ठीक करने और ब्लॉक लगाने की मांग की है। सहायक अभियंता सुरजीत सिंह बैंस ने बताया कि मामला ध्यान में है। शीघ्र ही संपर्क सड़क को ठीक किया जाएगा। कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क में मिट्टी डालने से पक्की सड़क को कच्चा कर दिया गया है। विभाग ने इस मिट्टी को उठाया भी है। उधर ग्राम पंचायत बलोह की प्रधान संगीता देवी ने कहा कि ब्लॉक लगाने के लिए पंचायत में आया है। लेकिन सामग्री न मिलने के कारण काम अभी नहीं हो पाया है। इसको प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला रिपोर्टर रतन चंद की रिपोर्ट
ID : 151049876
Date 01/08/2021



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश