EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

लापता युवक की पत्नी समेत चार पर हत्या का केस दर्ज
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0 0
    01 Aug 2021 08:13 AM



गाजियाबाद/मुरादनगर। गांव मोहम्मदाबाद से 15 अप्रैल को लापता हुए ऋषिपाल के भाई ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि अवैध संबंधों के विरोध पर ऋषिपाल को अगवा करने के बाद हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया गया। उसने संदिग्ध आरोपी से जानकारी ली तो उसने तैश में आकर हत्या की बात कबूलते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने ऋषिपाल की पत्नी को भी हत्या में शामिल बताया है। मुरादनगर पुलिस का कहना है कि विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव मोहम्मदाबाद निवासी नरेश का कहना है कि उनका भाई ऋषिपाल बीते 15 अप्रैल को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर उन्होंने 17 अप्रैल को मुरादनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नरेश का कहना है कि कुछ दिन बाद गांव के कल्लू और धर्मवती ने बताया कि 15 अप्रैल की सुबह पांच बजे वह गेहूं काटने जा रहे थे तो ऋषिपाल को गांव का ही दिनेश उर्फ रोहताश बाइक पर ले जा रहा था। ऋषिपाल को एक अन्य व्यक्ति पकड़े हुआ था। नरेश का आरोप है कि उन्होंने दिनेश के घर जाकर पूछताछ की तो वह आगबबूला हो गया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगा। आरोप है कि दिनेश ने ऋषिपाल की हत्या करने की बात कहते हुए धमकी दी कि अगर ज्यादा पैरोकारी की तो उन्हें भी ऋषिपाल के पास भेज दिया जाएगा।

अवैध संबंधों में हत्या कर शव ठिकाने लगाया
नरेश का आरोप है कि परिवार की एक महिला से अवैध संबंधों के चलते दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऋषिपाल की हत्या कर दी और शव ठिकाने लगा दिया। उन्होंने हत्या में ऋषिपाल की पत्नी का भी हाथ होने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ अपहरण, हत्या, सुबूत मिटाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 



Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित