EPaper SignIn

रिजल्ट के अगले दिन शिक्षिका का इकलौता बेटा फंदे पर झूला
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0



गाजियाबाद। चिरंजीव विहार सेक्टर-9 में रिजल्ट आने के अगले ही दिन हापुड़ में तैनात शिक्षिका के इकलौते बेटे ने फंदा लगाकर जान दे दी। शिक्षिका दोपहर बाद घर पहुंचीं तो घटना का पता चला। देरशाम सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
चिरंजीव विहार निवासी सीमा देवी हापुड़ के मुरशदरपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। उनके पति विनोद कुमार पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बच्चों में बड़ी बेटी और छोटा बेटा गर्वित कुमार (22) थे। गर्वित इंटरमीडिएट का छात्र था। शुक्रवार को ही उसका रिजल्ट आया था। शनिवार को सीमा देवी ड्यूटी पर हापुड़ चली गईं। घर पर बेटा गर्वित ही मौजूद था। दोपहर बाद वह ड्यूटी से घर लौटीं तो गर्वित दिखाई नहीं दिया। उन्होंने सोचा कि बाथरूम आदि में होगा। इसके बाद वह आराम करने लगीं। काफी देर तक गर्वित दिखाई न देने पर उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गईं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गर्वित कमरे में फंदे से लटका हुआ था। चीख-पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।63 प्रतिशत आए थे अंक, बीएससी एनिमेशन में लिया दाखिला
सीमा देवी ने बताया कि इंटरमीडिएट में गर्वित के 63 परसेंट नंबर आए हैं। उसका शादरा यूनिवर्सिटी में बीएससी इन एनिमेशन में दाखिला भी हो गया था। घर में किसी तरह की कोई बात नहीं थी और न ही बेटा गर्वित भी किसी तनाव में दिखाई दे रहा था। उसने यह कदम क्यों उठाया, उन्हें नहीं मालूम। सीओ कविनगर अंशु जैन का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सुबह सब ठीक था, दिन में ऐसा क्या हुआ
छात्र के परिजनों का कहना है कि सुबह के वक्त गर्वित ने सभी से हंसी-खुशी बात की थी। उसके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी। परिजनों के जेहन में खुद यह सवाल कौंध रहा है कि दिन में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो गर्वित को आत्महत्या करनी पड़ी। आस-पड़ोस के लोगों का भी कहना है कि गर्वित काफी व्यवहार कुशल था। उसका किसी से झगड़ा भी नहीं था।
मोबाइल से सुराग लगाने की कोशिश
परिजनों द्वारा किसी भी तरह के विवाद और तनाव से इंकार और सुसाइड नोट न मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या का कारण तलाशने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गर्वित के मोबाइल से सुराग लगाने की कोशिश की जाएगी। सोशल अकाउंट्स पर उसकी चैटिंग देखी जाएगी। साथ ही सीडीआर से पता लगाया जाएगा कि शनिवार को उसकी किस-किस से बात हुई थी।


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र