EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए । हम चाँद से आज लौट
  • 151143206 - RAKESH 0 0
    31 Jul 2021 23:54 PM



पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए | कैफ़ी आज़मी

पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए | कैफ़ी आज़मी

पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए ।
हम चाँद से आज लौट आए ।

दीवारें तो हर तरफ़ खड़ी हैं
क्या हो गया मेहरबान साए ।

जंगल की हवाएँ आ रही हैं
काग़ज़ का ये शहर उड़ न जाए ।

लैला ने नया जन्म लिया है
है क़ैस[1] कोई जो दिल लगाए ।

है आज ज़मीं का गुस्ले-सेहत[2]
जिस दिल में हो जितना ख़ून लाए ।

सहरा-सहरा[3] लहू के ख़ेमे
फिए प्यासे लबे-फ़रात[4] आए ।

शब्दार्थ
1 मजनूँ
2 स्वस्थ होने के बाद पहला स्नान
3 हर रेगिस्तान में
4 फ़रात नदी के तट पर

आए ।

दीवारें तो हर तरफ़ खड़ी हैं
क्या हो गया मेहरबान साए ।

जंगल की हवाएँ आ रही हैं
काग़ज़ का ये शहर उड़ न जाए ।

लैला ने नया जन्म लिया है
है क़ैस[1] कोई जो दिल लगाए ।

है आज ज़मीं का गुस्ले-सेहत[2]
जिस दिल में हो जितना ख़ून लाए ।

सहरा-सहरा[3] लहू के ख़ेमे
फिए प्यासे लबे-फ़रात[4] आए ।

शब्दार्थ
1 मजनूँ
2 स्वस्थ होने के बाद पहला स्नान
3 हर रेगिस्तान में
4 फ़रात नदी के तट पर



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail