EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सभी एम्बुलेंस का संचालन करा पाने का दावा फेल
  • 151005768 - MUKESH KUMAR 0 0
    31 Jul 2021 19:46 PM



अम्बेडकरनगर। जीवन दायिनी कहलाने वाली 102 नम्बर और 108 नम्बर की एम्बुलेंस का संचालन अभी तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सका है। चाबी लेकर संचालन करने वाला प्रशासन शुक्रवार को भी एम्बुलेंस का संचालन पहले की तरह से करा पाने में नाकाम रहा। हालांकि आपात सेवा अब पूरी तरह से पटरी पर है।एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल जिले में समाप्त हो गई है मगर प्रदेश में अभी भी जारी है। इससे जिले में एम्बुलेंस के संचालन की व्यवस्था काफी हद तक पटरी पर आ गई है। हालांकि चालकों का कहना है कि वे इमरजेंसी सेवाएं ही कर रहे हैं। जिले में उनके हड़ताल को उनके प्रदेश नेतृत्व ने ही निष्क्रिय मान लिया है। हालांकि यह पूरी तरह से सही नहीं है। प्रशासन ने ने भले ही चालकों से चाबी ले लिया है लेकिन प्रशासन अभी तक चालकों व कर्मचारियों की व्यवस्था ही नही कर सका। इसी के चलते सीयूजी नम्बर अभी भी कइयों के पास हैं। फिलहाल अभी भी अस्पताल से मरीजों को घर ड्राप नहीं किया जा रहा है। हालांकि रेफर किए गए मरीजों, दुर्घटना ग्रस्त लोगों एवं अन्य गम्भीर मरीजांे के लिए ही एम्बुलेंस की बेहतर सेवा मिलने लगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने फिर व्यवस्था कर लेने और समस्या शनिवार तक खत्म कर लेने का दावा किया है।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail