EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डीएम साहब हमारी बेबसी पर भी नजर डालिए--सामुदायिक केन्द्र
  • 151005768 - MUKESH KUMAR 0 0
    31 Jul 2021 19:38 PM



अम्बेडकरनगर-जिले के बसखारी  तहसील टांडा के अंतर्गत विकास खण्ड बसखारी में ग्राम सभा हरैया महमूदपुर रामदीन सिंह मौजूद अंबेडकर सामुदायिक केंद्र का निर्माण जब से हुआ है तब से आज तक उसकी देखरेख में कोई नहीं आया है। समुदायिक केंद्र अपनी बेबसी पर आंसू बहाने पर मजबूर हैं। डीएम साहब इस बेबसी का जिम्मेदार कौन है? इसकी देखरेख कौन करेगा? आशा बहू, आंगनबाड़ी, या खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? इस भवन के अंदर के दरवाजे,लाइट बोर्ड खिड़कियां, शीशे, इत्यादि सब टूट चुके हैं। जिसके कारण इसमें शरारती तत्वों का समय समय पर जमावड़ा भी होने लगा है। इसकी देखरेख कौन करेगा या फिर नुमाइश के ही लिए बनवाया गया है इस समुदायिक केंद्र का क्या होगा। इतने लागतों से सामुदायिक केंद्र सरकार बनवा रही है क्या नुमाइश के लिए कि वहां कोई सुविधा ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए बनवाया जा रहा है। सरकारी धन दुरुपयोग इस इस तरह से हो रहा है और भवन के चारो तरफ झाड़ियों का अम्बार लगा हुआ है इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है आखिर क्यों? आखिर यह सामुदायिक भवन किस उद्देश्य से बना है? अंबेडकर सामुदायिक केंद्र की सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है अगर समुदायिक केंद्र से ग्रामीणों को सुविधा मिले जिन्हें दौड़ भाग कम करना पड़ेगा सरकार ने सामुदायिक केंद्र बनवाया तो ग्रामीणों के सुविधा के लिए लेकिन यहां तो समुदायिक केंद्र ही सुविधाओं से वंचित हैं। यदि इसी तरह से विगत तीन वर्ष पीछे से इस ग्राम सभा में विकास का सर्वै किया जाय तो अत्यंत भयंकर महाघोटाला उजागर होगा।



Subscriber

187571

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश