EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नगर में जाम की स्थिति से आमजन हो रहे है परेशान नहीं सुधर रहे नगर के हालात
Link
  • 151157247 - UMAR FARUQUE SHEKH 0 0
    31 Jul 2021 17:44 PM



मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद नगर में जाम की स्थिति से आमजन हो रहे है परेशान नहीं सुधर रहे नगर के हालात ।पलसूद नगर से एक और जहां कुशलगढ़ स्टेट हाईवे गुजरता है वही खेतिया पानसेमल निवाली के लोगों के लिए भी राजपुर और बड़वानी जाने के लिए मुख्य मार्ग पलसूद ही है वही पलसूद नगर से तीन तीन प्रमुख मार्ग गुजरने के कारण यहां पर यातायात का दबाव बना रहता है ऊपर से शहर में फैलते अतिक्रमण के चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है खासकर बस स्टेशन पुराना पुलिस चौकी मौसम चौराहा मस्जिद चौराहा आदि पर अक्सर जाम लगता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैनगरवासी विजय राठौड़ ने बताया कि आए दिन नगर में जाम की स्थिति से नगरवासी खासे परेशान हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।ज्ञात हो कि पूर्व में राजपुर एसडीएम द्वारा पलसूद नगर में व्यापारियों को अपनी दुकानो के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ साथ स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन समय बीत जाने के बाद वापस वही स्थिति बनी हुई है और अस्थाई अतिक्रमण व्यापारी द्वारा किए जाने के चलते आमजन जाम की समस्याओं से जूझ रहा है जंहा प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। देखे  उमर फारूक शेख की रिपोर्ट 151157247

 

 

 

 

 

 

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद नगर में जाम की स्थिति से आमजन हो रहे है परेशान नहीं सुधर रहे नगर के हालात ।पलसूद नगर से एक और जहां कुशलगढ़ स्टेट हाईवे गुजरता है वही खेतिया पानसेमल निवाली के लोगों के लिए भी राजपुर और बड़वानी जाने के लिए मुख्य मार्ग पलसूद ही है वही पलसूद नगर से तीन तीन प्रमुख मार्ग गुजरने के कारण यहां पर यातायात का दबाव बना रहता है ऊपर से शहर में फैलते अतिक्रमण के चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है खासकर बस स्टेशन पुराना पुलिस चौकी मौसम चौराहा मस्जिद चौराहा आदि पर अक्सर जाम लगता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैनगरवासी विजय राठौड़ ने बताया कि आए दिन नगर में जाम की स्थिति से नगरवासी खासे परेशान हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।ज्ञात हो कि पूर्व में राजपुर एसडीएम द्वारा पलसूद नगर में व्यापारियों को अपनी दुकानो के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ साथ स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन समय बीत जाने के बाद वापस वही स्थिति बनी हुई है और अस्थाई अतिक्रमण व्यापारी द्वारा किए जाने के चलते आमजन जाम की समस्याओं से जूझ रहा है जंहा प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

खबर को विस्तार से जानने के लिए देखिए मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से रिपोर्टिंग इंचार्ज उमर फारूक शेख की रिपोर्ट 

 

-151157247



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश