EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार भेदभाव
Link
  • 151127612 - KAMAL CHOUHAN 0 0
    31 Jul 2021 17:04 PM




मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में  मैं आज माकडौन के साथ प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार भेदभाव किया जाता रहा है इसी कड़ी में आज फिर माकड़ौन नगर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है ।तराना अनुभाग में तराना व माकड़ौन दो तहसील है जहां तराना नगर में 1250 टीके 6 सेंटरों पर लगाए जा रहे हैं वहीं माकड़ौन को मात्र एक सेंटर पर 200 डोज दी गई है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है साथ ही अन्य केंद्रों पर टीके नहीं लगने की सूचना भी लोगों को नहीं की गई जिससे आम नागरिक इन सेंटरों पर भटकते देखे गए। बालक छात्रावास मे रात 3 बजे से ही लोग लाइन लगाकर खड़े है अन्य सेंटरों पर वैक्सीनेशन नहीं होने से यहां भारी भीड़ देखी गई।इस संबंध मे एसडीएम मिडीया को गुमराह कर रहे है व कहा की वैक्सीन का वितरण जिले से किया जाता है।

देखे उज्जैन से कमल चौहान के साथ ललित परमार की रिपोर्ट 151127612

 

 



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail