EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

100 प्रतिशत अंक पाकर चमके जिले के मेधावी
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    31 Jul 2021 16:09 PM



बुलंदशहर : सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी 12वीं के परीक्षा परिणामों में शहर से लेकर देहात तक के मेधावी चमके हैं। जिनमें बेटियों का दबदबा रहा है। रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। डीपीएस के छह छात्रों को विषयों में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि डीपीएस, विद्याज्ञान सिकंदराबाद, आजाद पब्लिक, रैनीसेंस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी नाम रोशन किया है। हालांकि कोरोना काल की वजह से परीक्षा निरस्त होने के कारण सीबीएसई ने टापर छात्रों की कोई सूची जारी नहीं की है। ऐसे में सभी विद्यालयों ने अपना रिजल्ट शत प्रतिशत रहने का दावा किया है। 

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची बाद में होगी जारी

सीबीएसई के नोडल अधिकारी एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य डा. एचएस वशिष्ठ ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना काल में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद कर दिया था। 12वीं के विद्यार्थियों को पिछले तीन वर्षों का बेस्ट रिजल्ट और 11वीं के वार्षिक, अ‌र्द्धवार्षिक एवं इंटरमीडिएट के प्री-बोर्ड एवं साप्ताहिक परीक्षाओं के आधार पर अंक दिए गए हैं। जिसकी वजह से बोर्ड ने टॉपर विद्यार्थियों की कोई सूची जारी नहीं की है। यदि किसी विद्यालय के छात्र का रिजल्ट रूका होगा या कोई छात्र अनुत्तीर्ण की श्रेणी में होगा तो उसकी सूची सीबीएसई बाद में जारी करेगा। वैसे सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सभी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। जिले में इन मेधावियों ने लहराया परचम

शहर के यमुनापुरम स्थित डीपीएस की छात्रा कृति भारद्वाज व हर्षिता ने विज्ञान वर्ग, पर्व बंसल ने वाणिज्य वर्ग, वंशिका सिंहल, भव्या अग्रवाल तथा अक्षति ने कला वर्ग में सभी विषयों में 500 में से 500 सिकंदराबाद के विद्याज्ञान स्कूल की छात्रा अनसूइया ने मानविकी वर्ग सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। आजाद स्कूल की छात्रा वंशिका सिरोही ने 495 अंकों के साथ 99 प्रतिशत हासिल किया है। इसके अलावा रैनेसा स्कूल की छात्रा खुशी तेवतिया एवं अंशिता अग्रवाल ने 490 अंकों के साथ 98 फीसदी पर रहे हैं। अनूपशहर रोड स्थित संतोष इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा साक्षी बंसल ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा परिणाम 

आने के बाद छात्रों ने स्कूलों में जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। वहीं, परीक्षा परिणाम आने के बाद डिस्ट्रिक्ट सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिराग शर्मा, सचिव शाह फैसल ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी है। यह रहीं 12 वीं के परीक्षा परिणाम की स्थिति

परीक्षा परिणाम फीसद कुल पंजीकृत विद्यार्थी --6,554

कुल छात्राएं --- 2,612

कुल छात्र --- 3,912

-----

बेटियों का पास फीसद --- 40

बेटों का पास फीसद --- 60

कुल परीक्षा परिणाम 100 फीसदी



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश