EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    31 Jul 2021 16:05 PM



बुलंदशहर। अहार पुलिस ने पोटा बादशाहपुर नहर पुल पर वाहन चेकिग के दौरान मुठभेड़ कर तीन चोरों को ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पुलिस से बचने के लिये चोरों ने पुलिस पर तमंचा से फायर किया था। जबकि चोरों का एक साथी मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी अहार सतेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात वो अपनी टीम के साथ चरौरा नहर पुल पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव दरावर से बुधवार की रात्रि में चोरी की गई ट्राली को बेचने के लिए चार युवक पुल की तरफ आ रहे है। जिस पर पुलिस ने पिकेट लगाकर चेकिग शुरू कर दी। तभी गांव पौटा बादशाहपुर की तरफ से एक टैक्टर ट्राली आती दिखाई दी। पुलिस ने टैक्टर रुकवाना चाहा तो टैक्टर पर बैठे लोगों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये। बाद में पुलिस ने आरोपितों का पीछा कर टैक्टर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के पास से तलाशी के दौरान दो तमंचे व कारतूस और एक छुरी बरामद की है। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस तीनों आरोपितों को चोरी की गई ट्रॉली टैक्टर के साथ पुलिस थाने ले गई। थाना प्रभारी अहार सतेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान मूलचंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी फरीदाबांगर, रोहित पुत्र रूपचंद्र निवासी फरीदाबांगर और हासिम पुत्र साजिद निवासी इमलिया के रूप में हुई है। फरार हुए आरोपित का नाम नीरज पुत्र विजयपाल निवासी निजामपुर बताया है। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश