EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कृषि कानूनों की वापसी के बाद ही घर लौटेगें किसान
  • 151051485 - HIMANSHU 0 0
    31 Jul 2021 11:35 AM



केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में आठ माह से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता 64वें दिन भी कोयला टोल प्लाजा पर अनश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे।इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार को जमकर कोसते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन भी किया।

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष मो तालिब के नेतृत्व में नेशनल हाइवे में कोयला टोल प्लाजा में किसानों का बेमियादी धरना 64वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने केन्द्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर कोसा तथा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए मो तालिब ने कहा कि कहा कि आठ माह से भी अधिक समय से देश का किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं और केन्द्र सरकार किसानों से वार्ता को ही तैयार नहीं है और न ही किसान विरोधी कानूनों को वापस ले रही है।किसान भी हार मानने वाले नहीं है और जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती किसान आंदोलन समाप्त नहीं होगा।किसानों ने भी ठान लिया है कि कृषि कानूनों को वापस कराकर ही वह अपने घर लौटेगें।इस दौरान तहसील अध्यक्ष छिद्दा अली,इरफान हसन,शाकिर अली,शकील अहमद,दिलशाद हुसैन,अब्दुल मुस्तफा,नौशाद,महबूब हसन,राम बहादुर यादव,जगदीप,सतनाम, फिरासत,जीशान,नदीम,साजिद,एजाज,फैजान,फरमान आदि मौजूद रहे।



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश