EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

महिला को बेचने का मामला आया सामने,पुलिस ने किया केस दर्ज
Link
  • 151156788 - AMJAD MANSURI 0 0
    31 Jul 2021 11:03 AM



मध्य प्रदेश के जुलवानिया में महिला को बेचने का सनसनीखेज मामला आया सामने पुलिस ने किया मामला दर्ज तीन से चार आरोपी राउंडअप नागलवाड़ी निवासी शादीशुदा महिला को जुलवानिया निवासी उसके रिश्तेदारों द्वारा बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है महिला का कहना है कि जुलवानिया से उसके रिश्तेदार कुसुम बाई व गजु ने जुलवानिया बुलाकर चाय में कुछ ऐसा मिलाया की मैं होश खो बैठी जिसके बाद मुझे राजपुर के काला बावड़ी लाया गया यहां कुछ लोगों से तूफान गाड़ी लेकर आए उनसे पैसे लेकर मुझे तूफान गाड़ी में बिठा दिया जिसके बाद मुझे राजगढ़ ले जाया गया राजगढ़ में मुझे कौंड के रखा मैंने मोबाइल अपने पास छुपा के रखा और अपने आदमी को सूचना करी मैंने भागने की वहां से कोशिश करी लेकिन भाग नहीं पाई फिर मेरा पति आया मुझे छुड़ा के लाये वही महिला के पति का कहना है कि मैं अपने भतीजे और जीजा को लेकर गया और अपनी पत्नी को वहां से छुड़वा कर लाया वही को पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि पहले नागलवाड़ी थाने पर गया वहां से जुलवानिया भेजा गया जुलवानिया में भी मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी फिर मैं एसडीओपी राजपुर के पास पहुंचा जिन्होंने मुझे समझाइश दी मेरी रिपोर्ट लिखवाई राजपुर एसडीओपी के अनुसार फिलहाल पुलिस द्वारा जुलवानिया थानों पर महिला के बेचने का मामला सामने आया जिसमें मामला दर्ज कर तीन से चार आरोपियों को राउंडअप कर ले गया है और पुलिस पार्टी को ब्यावरा भेजा गया है। देखे बडवानी सेव अमजद मंसूरी की रिपोर्ट 151156788 

बाइट :- एसडीओपी राजपूर पदम सिंह बघेल

 

 

 

 

 

 

मध्य प्रदेश के जुलवानिया में महिला को बेचने का सनसनीखेज मामला आया सामने पुलिस ने किया मामला दर्ज तीन से चार आरोपी राउंडअप नागलवाड़ी निवासी शादीशुदा महिला को जुलवानिया निवासी उसके रिश्तेदारों द्वारा बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है महिला का कहना है कि जुलवानिया से उसके रिश्तेदार कुसुम बाई व गजु ने जुलवानिया बुलाकर चाय में कुछ ऐसा मिलाया की मैं होश खो बैठी जिसके बाद मुझे राजपुर के काला बावड़ी लाया गया यहां कुछ लोगों से तूफान गाड़ी लेकर आए उनसे पैसे लेकर मुझे तूफान गाड़ी में बिठा दिया जिसके बाद मुझे राजगढ़ ले जाया गया राजगढ़ में मुझे कौंड के रखा मैंने मोबाइल अपने पास छुपा के रखा और अपने आदमी को सूचना करी मैंने भागने की वहां से कोशिश करी लेकिन भाग नहीं पाई फिर मेरा पति आया मुझे छुड़ा के लाये

 वही महिला के पति का कहना है कि मैं अपने भतीजे और जीजा को लेकर गया और अपनी पत्नी को वहां से छुड़वा कर लाया वही को पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि पहले नागलवाड़ी थाने पर गया वहां से जुलवानिया भेजा गया जुलवानिया में भी मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी फिर मैं एसडीओपी राजपुर के पास पहुंचा जिन्होंने मुझे समझाइश दी मेरी रिपोर्ट लिखवाई राजपुर एसडीओपी के अनुसार फिलहाल पुलिस द्वारा जुलवानिया थानों पर महिला के बेचने का मामला सामने आया जिसमें मामला दर्ज कर तीन से चार आरोपियों को राउंडअप कर ले गया है और पुलिस पार्टी को ब्यावरा भेजा गया है।

बाइट :- एसडीओपी राजपूर पदम सिंह बघेल



Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित