EPaper SignIn

एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



6 एटीएम कार्ड, 1 स्वैप मशीन,1 कार व नकदी बरामद

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में कल दिनांक 29.07.2021 को जनपद की स्वाट टीम व थाना लालगंज पुलिस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर के पहाड़पुर मोड़ के पास से एटीएम से फ्राड करने वाले एक व्यक्ति को स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद स्वैप मशीन,एक अदद स्विफ्ट कार व 7,000/- रू0 नगद बरामद किया गया।पंजीकृत अभियोग,01- मु0अ0सं0 471/21 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण,01.शाकिर अली पुत्र लियाकत नि0 भुलियापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी,06 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद स्वैप मशीन,एक अदद स्विफ्ट कार व 7,000/- रू0 नगद,पूछताछ का विवरण,गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गये वे मेरे साथी थे,हम लोगों का एक गिरोह है।हम लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं । इसके लिए हम एटीएम के पास खड़े रहते हैं, जो व्यक्ति पैसा निकालने आता है,उसके नजदीक खड़े होकर चुपके से उसका कोड देख लेते हैं एवं उसका ध्यान भटकाकर एवं झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल कर क्लोन बना लेते हैं, और उस कार्ड से पैसे निकालकर हम लोग आपस में बांट लेते हैं। फरार अभियुक्तों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम श्री अमर नाथ राय, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी पंकज दुबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार,आरक्षी अरविन्द दुबे स्वाट टीम प्रतापगढ़।उ0नि0 श्री रामानुज यादव मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात