EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पट्टी विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों का भाजपा ने किया सम्मान
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    30 Jul 2021 17:02 PM



F.N.I विशाल रावत ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़।

पट्टी, प्रतापगढ़।पट्टी ब्लॉक सभागार में पट्टी विधान सभा के पट्टी, मंगरौरा, आसपुर देवसरा ब्लॉक और बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लॉक के सभी नवनिर्वाचित प्रधान और बीडीसी के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था, जिसका संचालन अशोक श्रीवास्तव मुख्य अतिथि श्री हरिओम मिश्र जिलाध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्षता पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह जी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री हरिओम मिश्र ने कहा कि इस सभागार में उपस्थित आए हुए सभी नव निर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी का मै हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं, और कहा कि आज हमारी सरकार सबको सम्मान देने का कार्य कर रही हैं आज आप सभी निर्वाचित हुए है और सरकार की जनता को दी गई लाभकारी योजनाओं को जनता तक पारदर्शी रूप से पहुंचाने में आप सभी एक पुल के समान है,सरकार की सफलता और असफलता आप सभी पर निर्भर करती है। इसलिए आप सब यशश्वी हो जनता की उम्मीद पर खरे उतरे और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से काम करे।जिस प्रकार हमारी सरकार बिना किसी भेद भाव से कार्य कर रही है उसी प्रकार आप सभी भी चुनाव के सभी विद्वेष को भुलाकर निरपेक्ष भाव से विकास योजनाओं को संचालित करेगे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राकेश सिंह ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि आज इस हाल में उपस्थित सभी सम्मानित प्रधान और बीडीसी को आभार व्यक्त करता हूं और इस पट्टी विधान सभा के विकास में माननीय मंत्री राजेंद्र सिंह मोती सिंह जी के कंधे से कन्धा मिलाकर उनके और भारतीय जनता पार्टी के सपनो को कि पट्टी विधान सभा एक आदर्श विधान सभा बनानी है। इस कार्यक्रम में पट्टी ब्लॉक सभागार में बेलखरनाथ,पट्टी,देवसरा ब्लॉक प्रमुख के साथ सभी मण्डल अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष पवन जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश