EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

महाकाल मंदिर में रहेगा प्रवेश साथ लाना होगी कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट
  • 151111615 - RAHUL MALVIYA 0 0
    30 Jul 2021 16:47 PM



प्रत्येक सोमवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवम शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक केवल प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे, उज्जैन 30 जुलाई ।कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक केवल प्रीबुकिंग से ही सामान्य दर्शन होंगे । सभी दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे प्रीबुकिंग करवाकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनशन सर्टिफिकेट अथवा 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाकर निर्धारित स्लॉट में ही दर्शन करने आये । बिना बुकिंग के दर्शन की अनुमति नही दी जाएगी, इसी तरह श्रावण मास में सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से ही भगवान महाकाल के दर्शन एवम विशेष दर्शन हो सकेंगे ।

शनिवार , रविवार व सोमवार की
प्रवेश व निर्गम की व्यवस्था

श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार , रविवार, सोमवार प्रवेश एवम निर्गम चारधाम से होगा .

प्रसाद-शीघ्र,दर्शन-सामान-जूता स्टेण्ड और पार्किंग की व्यवस्था चारधाम पार्किंग के पास से रहेगी ।
सोमवार को सामान्य प्रोटोकॉल तथा शीघ्र दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी ।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी,
पुजारी-पत्रकार-ड्यूटीरत कर्मचारियों अधिकारियों की प्रवेश व्यवस्था गेट नम्बर 4 से होगी ।
हार फूल इत्यादि की बिक्री त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग से रहेगी ।
महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन निषेध रहेगा ।

सवारी की व्यवस्था
सभामण्डप में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
सवारी में केवल कहार, पुजारी और पुलिस, महाकाल मंदिर के 5 कर्मचारी रहेंगे ।
मार्ग पर सजावट, बाहरी अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा । *रामघाट व सवारी मार्ग पर भीड़ और आमजन के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा , रामघाट पूजन स्थल पर केवल पूजारीजन रहेंगे ।

सवारी मार्ग : बड़ा गणेश , हरसिद्धि चौराहा ,झालरिया मठ से रामघाट और वापसी में रामघाट से हरसिध्दि पाल , हरसिद्धि मन्दिर, बड़ा गणेश होकर महाकाल पंहुचेगी ।
सवारी के दौरान आसपास के सभी मार्ग बन्द रहेंगें।

राहुल मालवीय की रिपोर्ट 151111615 



Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail