EPaper SignIn

स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण व नौकरी का झांसा देने के आरोप में की शिकायत, पुलिस कर रही पूछताछ
  • 151051485 - HIMANSHU 0



मिलक (रामपुर)। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रशिक्षण व इसके बाद नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कुछ युवक-युवतियों ने पुलिस से शिकायत की। साथ ही आरोपी को भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

गुरुवार को कुछ युवक-युवतियों ने पुलिस से शिकायत की कि एक व्यक्ति नगर में एक कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा है। जिसमें वो छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक प्रशिक्षण व उसका डिप्लोमा देने के बाद नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी ने पिछले करीब तीन-चार माह में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रशिक्षण के नाम पर भी शुल्क लिया। जबकि उसकी संस्था की मान्यता ही नहीं है।

इस दौरान बार-बार प्रशिक्षण स्थल बदलने व अन्य गतिविधियों को लेकर कुछ प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों को शक हुआ तो उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कुछ लोग एक व्यक्ति को लेकर आए हैं और नौकरी व प्रशिक्षण के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात